_______________________________________________________________________________________________________________________________________________________
  मनोकामना सिद्ध वृक्ष देवस्थान अंजोरा
_______________________________________________________________________________________________________________________________________________________

 देवस्थान   |  मंदिर   |  देवस्थान अधिपति   आशीर्वाद गृहण   दान   |  पहुँच मार्ग   |  दान विवरण   | कार्यक्रम   |


Manokamna Siddha Vriksha Devsthan Anjora Manokamna Siddha Vriksha Devsthan Anjora

      सभी को आर्शीवाद  


वापस  देवस्थान अधिपति कौन है |


  देवस्थान अधिपति  
 
“देवस्थान अधिपति परम पावन श्री गौरव नारायण”

“परम पावन श्री गौरव नारायण” “मनोकामना सिद्ध वृक्ष देवस्थान अंजोरा” के “देवस्थान अधिपति” के रूप में अधिष्ठित है | मनोकामना सिद्ध वृक्ष देवस्थान अंजोरा में मुख्य मंदिर और आस पास का परिसर शामिल है | सिद्ध वृक्ष के बारे लोगों में यह मान्यता और विश्वास प्रचलित है कि यह पवित्र वृक्ष दिव्य और रहस्यमय गुणों से युक्त है, और जो भी श्रदालु यहाँ पर सच्ची श्रद्धा और विश्वास के साथ पार्थना करता है तो उसकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है |

वर्तमान में मनोकामना सिद्ध वृक्ष देवस्थान अंजोरा में परम पावन श्री गौरव नारायण देवस्थान प्रमुख के पावन पद पर विराजमान है | देवस्थान अंजोरा के सिहांसन पर परम पावन श्री गौरव नारायण आसीन एवं सुशोभित है | परम पावन देवस्थान के “ज्ञान सिहांसन” पर सिंहासनारूढ़ है |



देवस्थान के पवित्र सिहांसन को “ज्ञान सिहांसन” कहते है | देवस्थान उनके तेज से आलोकित और आभा से पुलकित है | परम पावन श्री गौरव नारायण देवस्थान के शीर्ष पद पर तिलोकित और मुकुटयुक्त है | मनोकामना सिद्ध वृक्ष देवस्थान अंजोरा उनके प्रत्यक्ष नियंत्रण और पर्यवेक्षण के आधीन है |

देवस्थान सामान्य और विशिष्ट दिनों में विभिन्न अनुष्ठानों का आयोजन करता है | अन्य धार्मिक और पवित्र गतिविधियाँ भी परम पावन के निर्देशन में समय समय पर होती रहती है |

देवस्थान अधिपति के रूप में परम पावन अपने प्रवचन और मार्गदर्शन से श्रद्धालुओं, शिष्यों, अनुयायियों को बिना किसी धर्म, जाति, लिंग, राष्ट्रीयता के भेदभाव के समान रूप से अनुग्रहित करते है | आशीर्वाद और अद्वितीय प्रवचनों के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निराकरण करते है और कृपा करते है | वे यह भी बताते है कि कैसे अपने जीवन में आध्यात्मिक उन्नति करते हुए मोक्ष या निर्वाण प्राप्त किया जाये, अपने जीवन को कैसे जिया जाये और कौन से कर्म किये जाये बिना जंगलो में जाये हुए या कि सन्यासियों की कठिन साधना किये बिना जो कि केवल तपस्वियों तक ही सीमित है जो कि मोक्ष प्रदायिनी कर्म बने |

पवित्र रहस्योद्घाटन जो कि परम पावन श्री गौरव नारायण पर सीधे ब्रह्माण्ड से उतरे है वह शीघ्र ही एक पवित्र ग्रन्थ के रूप में मानवता के कल्याण और मार्गदर्शन के लिये प्रकाशित किये जायेंगे |

जगत कल्याण एवं मानवता की सेवा के लिये अस्पतालों, मठों, वैज्ञानिक प्रयोगशालाओं की स्थापना की परियोजनाएं शुरू करने की कई व्यवस्थायें प्रस्तावित है |

जन कल्याण के कार्य शुरू करने के लिये करुणा के सागर देवस्थान अधिपति परम पावन विभिन्न देशों के आम और खास लोगों से आध्यात्मिक और सामाजिक कार्यो का प्रारम्भ करने के अवसरों का अन्वेषण करने के लिया भेंट कर रहे है 

बुद्धिमत्ता से परिपूर्ण देवस्थान अधिपति परम पावन श्री गौरव नारायण तेजस्वी और शशक्त समाधान करते है, जो कि प्रधान रूप से अपरम्परागत बुध्दिमत्ता से युक्त होते है और जो मानव की सामान्य क्षमताओं से परे जाती है |

अपने अथक और पुनीत प्रयासों से वह मानव को भौतिक और आध्यात्मिक उन्नति से समृद्धशाली कर अनुग्रहित कर रहे है | विश्व के आध्यात्मिक तेज और सहायतार्थ परम पावन के कुशल मार्गदर्शन में देवस्थान अपना महत्वपूर्ण एवं बहुमूल्य योगदान दे रहा है |

देवस्थान, कष्ट से ग्रसित मानवता को पवित्र आशीर्वाद प्रदान कर निरंतर अभिभूत कर रहा है |


देवस्थान अधिपति से संपर्क के लिए:-

मनोकामना सिद्ध वृक्ष देवस्थान अंजोरा

प्रशासनिक कार्यालय परम पावन श्री गौरव नारायण

ईमेल :office@gauravnarayan.com

 

वापस  देवस्थान अधिपति कौन है |

देवस्थान सेवा


सेवादार प्रपत्र


श्रद्धालुओं से निवेदन


संपर्क करे



© Manokamna Siddha Vriksha Devsthan Anjora

Back to Top