_______________________________________________________________________________________________________________________________________________________
  मनोकामना सिद्ध वृक्ष देवस्थान अंजोरा
_______________________________________________________________________________________________________________________________________________________

 देवस्थान   |  मंदिर   |  देवस्थान अधिपति   आशीर्वाद गृहण   दान   |  पहुँच मार्ग   |  दान विवरण   | कार्यक्रम   |


Manokamna Siddha Vriksha Devsthan Anjora Manokamna Siddha Vriksha Devsthan Anjora

      सभी को आर्शीवाद  


“देवस्थान में सेवा करना पिछले और इस जन्म के पापों को तेजी से नष्ट करता है”

सेवा

देवस्थान और सिद्ध वृक्ष मंदिर में सेवा कीजिये |

मनोकामना सिद्ध वृक्ष देवस्थान अंजोरा भक्तों को बिना किसी जाति, संस्कृति, धर्म, राष्ट्रीयता या योग्यता में भेदभाव किये बिना सेवादार के रूप में देवस्थान अंजोरा और मनोकामना सिद्ध वृक्ष मंदिर अंजोरा में कार्य करने का सुवसर प्रदान करता है | आपकी योग्यता पढ़ाई, डिग्री कुछ भी हो और आपकी उम्र कुछ भी हो आप देवस्थान में सेवा दे सकते है |

चाहे आप डॉक्टर, वकील, अभियंता, वास्तुविद हो या कम पढ़े लिखे व्यक्ति अथवा एक अनपढ़ व्यक्ति जिसके पास कोई शैक्षणिक योग्यता नही है | आप देवस्थान और मंदिर में सेवा दे सकते है यहाँ पर सभी को उनकी अपनी  योग्यता के अनुसार सेवादार बनने के मौके है |

देवस्थान और मंदिर में कई कार्य रोज करने के लिए होते है | जैसे कि सिद्ध वृक्ष का भोग तैयार करना | प्रसाद बनाना और अन्य कार्य | यह सभी कार्य भक्तों के सम्मिलित रूप से कार्य करने से संपन्न होते है |

अनपढ़ या कम पढ़े लिखे लोगों को देवस्थान में झाड़ू, पोछा, बागवानी, बर्तन सफाई, प्रसाद बनाने भक्तों के लिए और आदि कार्य दिऐ जाते है |

जो वास्तुविद है वो देवस्थान का वास्तुचित्र बना सकते है जो डॉक्टर है वो देवस्थान द्वारा चलाये जा रहे चिकत्सा शिविरों में अपनी सेवा दे सकते है |

सेवा कुछ मिनटों से लेकर कुछ घंटो और कुछ दिनों तक की रहती है | सेवादार स्वयं निर्धारित करते है कि वह कितने समय और कौन सी तारीख को सेवा दे सकते है |

जो देवस्थान में सेवादार के रूप में कार्य करना चाहते है वो अपना नाम, पता मंदिर कार्यालय के सेवा विभाग में दर्ज करा सकते है या फिर वेबसाइट के माध्यम से सेवादार प्रपत्र भर कर भी अपना पंजीयन कर सकते है |

देवस्थान में सेवा करने के विभिन्न और अनेकों अनेक ढंग है | अधिक जानकारी के लिए पूछताछ विभाग में संपर्क करे | पूछताछ विभाग का पूरा पता संपर्क लिंक में दिया गया है कृपया संपर्क पृष्ठ खोले |

सेवादार के लिए मुफ्त में देवस्थान में भोजन की व्यवस्था की जायेगी |

 

यहाँ क्लिक करे:  सेवादार प्रपत्र







सेवादार प्रपत्र


श्रद्धालुओं से निवेदन


संपर्क करे



© Manokamna Siddha Vriksha Devsthan Anjora

Back to Top