_______________________________________________________________________________________________________________________________________________________
  मनोकामना सिद्ध वृक्ष देवस्थान अंजोरा
_______________________________________________________________________________________________________________________________________________________

 देवस्थान   |  मंदिर   |  देवस्थान अधिपति   आशीर्वाद गृहण   दान   |  पहुँच मार्ग   |  दान विवरण   | कार्यक्रम   |


Manokamna Siddha Vriksha Devsthan Anjora Manokamna Siddha Vriksha Devsthan Anjora

      सभी को आर्शीवाद  


आशीर्वाद ग्रहण

 

मनोकामना विशेष आरती

मनोकामना विशेष आरती वह आरती है जो पवित्र सिद्ध वृक्ष को उनके दैविय सम्मान के लिए और अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए भक्तों द्वारा की जाती है | आरती के लिए घी में १०८ दिये जलाये जाते है और पुजारी आरती करते है १०८ दियों से और विशेष छंद और अनुवाक्यों को गाते हुए करते है उन भक्तों की ओर से जो भक्त मनोकामना विशेष आरती करवाने का आग्रह करते है | मनोकामना विशेष आरती जो भक्त करवाते है वह आरती के समय या तो उपस्थित रह सकते है अथवा अगर उपस्थित न रह पाये तो भी पंडित उनकी अनुपस्थिति में उनके नाम से बताये गए दिन पर सिद्ध वृक्ष की विशेष आरती करते है | मनोकामना विशेष आरती वह आरती है जो पंडितो द्वारा भक्तों के लिए की जाती है |

मनोकामना विशेष आरती एक सशक्त ढंग है दिव्य के आशीर्वाद लेने का और अपनी प्रार्थना को पवित्र अस्तित्व तक पहुँचाने का |

श्रद्धालु मनोकामना विशेष आरती कराते है

जिंदगी के विशेष दिन मानाने के लिए जैसे:- जन्म दिन, शादी की सालगिरह, विवाह, विशेष दिन स्मरणोत्सव, नव दंपत्ति द्वारा आशीर्वाद लेना, सगाई समारोह, नये व्यवसाय का शुभारंभ करना या नौकरी या परीक्षा से पहले आशीर्वाद लेना और अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर |

इच्छापूर्ति के लिए:- जैसे विवाह, पुत्र प्राप्ति, तरक्की, नौकरी और व्यवसाय में सफलता |

समस्याओं में विजय प्राप्ति जैसे:- पारिवारिक समस्यायें, पारिवारिक झगड़े, रोगों का निदान, ग्रह दोष कुंडली में, वास्तु दोष और जीवन की अन्य दूसरी समस्याओं और परेशानियों में | यह विशेष मनोकामना आरती पंडितो द्वारा पवित्र मनोकामना सिद्ध वृक्ष के समक्ष की जाती है और यह मनोकामना विशेष आरती व्यक्तिगत रूप से उन भक्तों के लिए संपन्न की जाती है जिन्होंने इसके लिए अनुरोध किया है | वह भक्त या श्रद्धालु जो यह विशेष आरती करवा रहे है वह स्वयं और परिवार के साथ उपस्थित रह सकते है आरती के समय जो भक्त या श्रद्धालु जो भौतिक रूप से सिद्ध वृक्ष मंदिर में उपस्थित नही हो सकते वह मनोकामना विशेष आरती की पहले से बुकिंग कर सकते है कि किस विशेष दिन मनोकामना आरती करानी है |


भक्त ऐसा मनोकामना सिद्ध वृक्ष मंदिर के डोनेशन काउंटर (दान विभाग) में | मनोकामना सिद्ध आरती को पुजारियों द्वारा सिद्ध वृक्ष में करने हेतु १०००/- रुपये शब्दों में एक हजार रुपये या तो मंदिर के डोनेशन काउंटर (दान विभाग) में या फिर १०००/- रूपये मनी ऑर्डर द्वारा या पोस्टल ऑर्डर द्वारा भेज कर विशेष मनोकामना आरती की दक्षिणा दे कर मनोकामना आरती का पंजीयन कर सकते है | मनी ऑर्डर या भारतीय पोस्टल आर्डर भेजने का पता इस पन्ने के आखिर में दिया गया है |

 

संध्या आरती

संध्या आरती वह आरती है जो सिद्ध वृक्ष को गोधूलि बेला में अर्पित की जाती है | श्रद्धालु संध्या आरती को प्रायोजित कर सकते है | जो संध्या आरती जिस भक्त द्वारा प्रायोजित की जाती उनकी तरफ से संध्या आरती की जाती है मनोकामना सिद्ध वृक्ष की | संध्या आरती प्रायोजित कराने के लिए भक्त ५०००/- रुपये शब्दों में पांच हजार रुपये या तो स्वयं मनोकामना सिद्ध वृक्ष मंदिर में जमा करा सकते है या फिर मनी आर्डर या भारतीय पोस्टल आर्डर द्वारा इस पृष्ठ के नीचे दिये गये पते पर भेज सकते है |

 

मनोकामना सिद्ध वृक्ष भोग

सिद्ध वृक्ष को भोग लगाया जाता है और फिर वह दूसरे अन्न के साथ मिलाया जाता है जो भक्तों को प्रसाद के रूप में दिया जाता है | भक्त सिद्ध वृक्ष को भोग करा सकते है अपने या अपने किसी परिवार के सदस्यों के नाम पर | यह भोग सिद्ध वृक्ष को भक्तों की ओर से चढ़ाया जाता है जिन्होंने इसके लिए अनुरोध किया है | भक्त भोग लगाने का दिन चुन सकते है | भक्तों के बताये हुए दिन विशेष पर सिद्ध वृक्ष को उस भक्त की ओर से भोग चढ़ाया जाता है | भोग चढ़ाने के बाद वह अन्य भक्तों को प्रसाद के रूप में बांटा जाता है | भोग में फल, सूखे मेवे, सब्जियाँ, सुगन्धित चावल, दूध, दही एवं अन्य पदार्थो का विशेष रूप से बनाया जाता है | जो अन्न या पदार्थ भोग के रूप में सिद्ध वृक्ष को चढ़ाये जाते है वह पारंपरिक रिवाजों और विशेष शुद्धता में बनाये जाते है | भक्त अपने जन्म दिन, विवाह के दिन, सगाई, धार्मिक त्यौहारों, नौकरी लगने, व्यवसाय में सफलता आदि पर भोग चढ़ाते है |

भक्तों को सिद्ध वृक्ष के भोग लगाने हेतु ५०००/- रुपये शब्दों में पांच हजार रुपये न्यौछावर कर कर सकते है | यह सिद्ध वृक्ष भोग के लिए न्यौछावर राशि या तो मनोकामना सिद्ध वृक्ष मंदिर के डोनेशन काउंटर (दान विभाग) में नकद स्वयं जाकर जमा कराई जा सकती है या फिर मनी आर्डर या भारतीय पोस्टल आर्डर द्वारा भेजी जा सकती है | मनी आर्डर या भारतीय पोस्टल आर्डर भेजने का पता इस पृष्ठ के अंत में दिया गया है |

सिद्ध वृक्ष को भोग चढ़ाते समय भक्तों द्वारा उसी स्थिति में भोग करना चाहिए जब वह ख़ुशी और उत्सव की स्थिति में हो |

भक्तों को दैविय सिद्ध वृक्ष में भोग लगाना चाहिए

  • जब वह ख़ुशी की स्थिति में हो |

  • जब उन पर कोई कर्ज़ न हो |

  • वह किसी मनोकामना के प्राप्ति के लिए नही कर रहे हो |


 

पूजा

भक्त विभिन्न प्रकार की मनोकामना सिद्ध वृक्ष देवस्थान अंजोरा में आयोजित पूजा में भाग ले सकते है पूजा पंडितों द्वारा की जाती है | सत्यनारायण की पूजा विशेष रूप से मनोकामना सिद्ध वृक्ष देवस्थान अंजोरा में की जाती है और भी अन्य पुजाये समय समय पर होती है | पूजाओं की अधिक जानकारी के लिए मंदिर के पूछताछ विभाग में की जा सकती है | मंदिर के पूछताछ विभाग का पूरा विवरण संपर्क पृष्ठ में दिया गया है | भक्तों द्वारा कुछ पूजा स्वयं द्वारा की जाती है और कुछ पूजा में सहभागिता रहती है | भक्त देवस्थान में होने वाली पूजाओं के लिए न्यूनतम ५०० रूपये शब्दों में पांच सौ रूपये दान दे सकते है मंदिर के दान विभाग में नकद राशि देकर या फिर मनी ऑर्डर या भारतीय पोस्टल आर्डर द्वारा भेज कर | मनी आर्डर या भारतीय पोस्टल आर्डर भेजने का पता इस पृष्ठ के अंत में दिया गया है |

 

 

सिद्ध वृक्ष महाभोग

साल के कुछ विशेष और अति पवित्र दिनों में सिद्ध वृक्ष को महाभोग चढ़ाया जाता है जैसे की चैत्र और शारदीय नवरात्र में और अन्य शुभ दिनों में जैसे मकर संक्रान्ति, शिवरात्रि, दिवाली | यह एक दुर्लभ अवसर है भक्तों के लिए सिद्ध वृक्ष को महाभोग अर्पित करने हेतु | सिद्ध वृक्ष पर महाभोग करवाना भक्तों द्वारा बहुत ही विशेष महत्व रखता है क्योंकि इन विशेष और दिव्य दिनों में श्रद्धालु और भक्त अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए दैविक आशीर्वाद ग्रहण करते है | इन खास दिनों में महाभोग को प्रसाद के साथ मिलाया जाता है और प्रसाद महा प्रसाद बन जाता है और यह प्रसाद अन्य आने वाले भक्तो को बांटा जाता है जो की अत्यंत महत्वपूर्ण है |

महाभोग कराने के लिए न्यौछावर राशि १००००/- रुपये शब्दों में दस हजार रुपये है | महाभोग कराने के लिए भक्त अधिक जानकारी के लिए मनोकामना सिद्ध वृक्ष देवस्थान के पूछताछ विभाग में संपर्क करे स्वयं उपस्थित रहकर या फोन ईमेल द्वारा भी अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है | पूछताछ विभाग का पूरा पता संपर्क लिंक में दिया गया है कृपया संपर्क पृष्ठ खोले |

 

 

मनोकामना ज्योत

मनोकामना ज्योत को चैत्र और शारदीय नवरात्रि के पावन दिनों में प्रज्वलित की जाती है भक्तों द्वारा मनोकामना सिद्ध वृक्ष मंदिर में | नवरात्रि के दिन बहुत ही सिद्ध और विशेष होते है और इन दिनों जो कार्य किये जाते है वह किसी साधना से कम नही होते | इन दिनों के धार्मिक कार्य भी बहुत अधिक प्रतिफल देने वाले होते है | इन विशेष दिनों में आशीर्वाद प्राप्ति के लिए अपना एक अलग महत्व है| मनोकामना सिद्ध वृक्ष मंदिर में नवरात्रि के पावन दिनों में नौ दिनों तक अनवरत मनोकामना ज्योत भक्तों द्वारा जलाये जाते है | जो भक्त मनोकामना ज्योत रखना चाहते है मनोकामना सिद्ध वृक्ष में वह १०००/- रुपये शब्दों में एक हजार रुपये न्यौछावर कर ऐसा कर सकते है| जो भक्त नवरात्रि के दोनों काल में ऐसा करना चाहते है (चैत्र और शारदीय नवरात्र में) तो उन्हें २०००/- रुपये शब्दों में दो हजार रुपये मंदिर में नगद जमा करे या फिर मनी आर्डर या भारतीय पोस्टल आर्डर द्वारा भेजें | मनी आर्डर या भारतीय पोस्टल आर्डर भेजने का पता इस पृष्ठ के अंत में दिया गया है |

 

दीप आराधना

एक हजार तेल के दिये सिद्ध वृक्ष को गोधूलि बेला में भक्तों द्वारा मंदिर में सिद्ध वृक्ष की आराधना की जाती है | यह पवित्र हजार दिये सिद्ध वृक्ष देव को अर्पित की जाती है उनकी पूजा के लिए उसे दीप आराधना कहते है |

दीपों का अपना एक विशेष महत्व है जो यह जीवन में प्रकाश के आने और अन्धकार के जाने कि सूचना देते है| जैसे दीपों की ज्योत ऊपर की तरफ उठती है वह यह प्रकट करती है कि जब ज्ञान हमारे जीवन में आने लगता है तो हमारे जीवन में भी उन्नति होने लगती है | भक्त यह पवित्र धार्मिक रिवाज दीप आराधना का पूर्णिमा और अन्य विशेष दिनों में करते है जैसे मकरसंक्रान्ति, शिवरात्रि, दिवाली |

एक हजार दिये जलाने के बाद यह दिये सिद्ध वृक्ष देवस्थान के समक्ष दीप दर्शन के लिए उपलब्ध रहते है दूसरे भक्तों के लिए दियों को दीप दर्शन के लिए अर्पण करना अत्यंत ही शुभ माना जाता है जो कि भक्त दीप आराधना के माध्यम से कर सकते है|

दीप आराधना भक्तों द्वारा किये जाने वाला परम कार्य है जो उनकी भक्ति को दिव्यता प्रदान करता है | जो भक्त सिद्ध वृक्ष की दीप आराधना करते है पवित्र दियों द्वारा उनके जीवन में भाग्य का आना और दुर्भाग्य का जाना प्रारम्भ हो जाता है पवित्र दियों का अर्पण सिद्ध वृक्ष देवस्थान के समक्ष दुःख, तकलीफों और परेशानियों को दूर करता है और जीवन को आशीर्वाद से भर देता है |

केवल कुछ दिन तीन वर्ष में पूर्णिमा के रहते है और कुछ खास दिन ही पवित्र त्यौहारों के रहते है और इसलिए दीप आराधना का अवसर बहुत बहुमूल्य है | भक्तों के लिए यह खास अवसर है दियों को दीप आराधना के लिए मनोकामना सिद्ध वृक्ष कि| भक्त दीप आराधना का पावन और पुनीत कार्य कर सकते है| दीप आराधना करवाने के लिए ५०००/- रुपये शब्दों में पांच हजार रुपये मंदिर में नकद जमा करे या फिर मनी आर्डर या भारतीय पोस्टल आर्डर द्वारा भेजें |

 

प्रसादम

श्रद्धालुओं  एवं भक्तों को मनोकामना सिद्ध वृक्ष देवस्थान मे प्रसाद को अपने या अपने परिवार के सदस्यों के नाम से जैसे कि सगाई, जन्मदिन, विवाह, सालगिरह, ग्रहप्रवेश, नौकरी, या नविन व्यवसाय की शुभारंभ, उपनयन संस्कार, विवाह की वर्षगांठ एवं अन्य शुभ अवसरों पर प्रसाद आयोजित कर सकते है अपने अथवा अपने परिवार के नाम से

·        नमकीन चना

·        रवा हलुआ

·        चावल खीर

इन में से एक प्रकार श्रद्धालु चुन सकते है |

श्रद्धालुओं को इसके लिए ११०० /- रूपये शब्दों में ग्यारह सौ मात्र भक्तों को इसके लिए देवस्थान कार्यालय में नगद राशि जमा कर सकते है या आवश्यक राशि का मनी आर्डर देवस्थान में कर सकते है |

आवश्यक राशि के जमा करने पर देवस्थान प्रसाद भक्तों के नाम से वितरण की व्यवस्था करेगा |

जिन भी भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने प्रसाद प्रायोजित करने में सहयोग किया है उनका नाम देवस्थान के सूचना पटल पर उल्लेखित किया जायेगा | जैसे कि  सोमवार 03/09/2015 श्री विवेक शर्मा ने चावल खीर का प्रसाद अपनी बेटी के नाम पर प्रायोजित किया है जिसका नाम श्रिस्टी है जिसने बारह्वी की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है तो उस दिन देवस्थान के बोर्ड पर ऐसे उल्लेखित किया जायेगा |

“कुमारी श्रिस्टी शर्मा द्वारा बारह्वी कक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने के उपलक्ष्य में खीर वितरण” |

अगर जैसे कि वधू या वर के पिता प्रसाद वितरित करना चाहते है अपने बेटे जिसका नाम तेजस्वी है तो देवस्थान के सूचना पटल पर बड़े अक्षरो में ऐसा उल्लेखित किया जायेगा |

“चि. तेजस्वी संग सौ. संगीता के शुभ विवाह के उपलक्ष्य में हलुआ प्रसाद वितरण” |



भंडारा

श्रद्धालु  देवस्थान में भंडारा प्रायोजित भी कर सकते है अपने अपने परिवार के सदस्यों के नाम से महत्वपूर्ण एवं शुभ अवसरों पर जैसे कि शादी, सगाई, जन्म, उपनयन सरकार, विवाह वर्षगांठ, गृह प्रवेश, जन्मदिन, परीक्षा में अव्वल श्रेणी में उत्तीर्ण होना, नौकरी लगने पर, नए कारोबार शुरू करने में एवं अन्य अवसरों पर तीन प्रकार से भंडारा श्रद्धालुओं द्वारा प्रायोजित किया जा सकता है देवस्थान में श्रद्धालुओं के अथवा उनके परिवार के सदस्यों के नाम से |

·        खिचड़ी (दाल एवं सब्जी सहित)

·        खिचड़ी और एक मीठा

·        खिचड़ी एवं एक मीठा एवं पूरी और सब्जी  

श्रद्धालु उपरोक्त तीन प्रकार से कोई एक चुन सकते है |

(श्रद्धालुओं को १०,००० /- रुपये शब्दों में दस हजार रुपये खिचड़ी के लिए, १२,००० /- रुपये शब्दों में बारह हजार रुपये खिचड़ी एवं एक मीठे हेतु एवं, २१,००० /- हजार रुपये शब्दों में एकवीस हजार रुपये खिचड़ी मीठा एक पुरी एवं सब्जी के लिए)

श्रद्धालुओं को भंडारे की राशि देवस्थान कार्यालय में दान दे सकते है या आवश्यक दान राशि को मनी आर्डर के द्वारा भी देवस्थान कार्यालय में भेज सकते है |

दान राशि के प्राप्त होने पर देवस्थान कार्यालय भंडारे की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा |

जैसे कि श्री दिवाकर कुलकर्णी और पायल कुलकर्णी की शादी की २५ वी वर्षगांठ पर भंडारा श्री दिवाकर द्वारा प्रायोजित किया गया है तो देवस्थान के सूचना पटल पर ऐसा उल्लेखित किया जायेगा |

श्री दिवाकर कुलकर्णी एवं श्रीमती पायल कुलकर्णी की शादी की पच्चीसवी सालगिरह के उपलक्ष्य में भंडारा कृपया श्रद्धालु और भक्त यह ध्यान दे कि प्रसाद या भंडारा बच्चे के जन्म के उपलक्ष्य में तभी संभव होगा देवस्थान में जब बच्चे के जन्म को चालिश दिन हो गये हो |

सभी श्रध्दालु  एवं भक्तों को यह आवश्यक रूप से सूचित किया जाता है कि प्रसाद या भंडारे का आयोजन किसी की स्मृति में नहीं किया जा सकता |

इसलिए  भक्त इस बात का खास ख्याल रखे |

भक्तों एवं श्रद्धालुओं से निवेदन है कि प्रसाद अथवा भंडारा देवस्थान में जिस दिन प्रायोजित है उसके कम से कम चार दिन पहले तक पहुँच जाना चाहिए |

कृपया इस बात का ध्यान रखे कि देवस्थान को आवश्यक समय चाहिए प्रसाद एवं भंडारे के वितरण में |

भक्त अथवा श्रध्दालु देवस्थान में स्वयं उपस्थित होकर दान राशि का भूगतान कर सकते है अथवा मनी आर्डर के माध्यम से |

 

देवस्थान में मनी आर्डर/ पोस्टल आर्डर भेजने के लिए नाम एवं पूरा पता :

परम पावन गौरव नारायण

मनोकामना सिद्ध वृक्ष देवस्थान अंजोरा

अंजोरा खपरी

तहसील- दुर्ग, जिला- दुर्ग, पिन कोड: 491001

छत्तीसगढ़, भारत

 

मनी आर्डर भेजने के बाद भक्त कृपया ये करें

मनी आर्डर करने के बाद भक्त कृपया इस वेबसाइट में दिए गए दान विवरण को भर ले और ऑनलाइन देवस्थान कार्यालय को प्रेषित कर दे | इस दान विवरण में अपना पूरा पता, गोत्र, मनी आर्डर करने वाले का विवरण व अन्य जानकारी जैसे कि किस दिन विशेष मनोकामना आरती करनी | भक्त कृपया ध्यान दे कि मनी आर्डर करने पर मनी आर्डर की पोस्ट ऑफिस से मिलने वाली रसीद को दान विवरण भरते समय अगर स्कैन कर अपलोड कर दे तो दान विवरण प्रपत्र में तो देवस्थान कार्यालय को ऎसे भक्तों के अनुरोध को बिना किसी विलंब के कार्यान्वित करने की सुविधा होती है | मांगी गई जानकारी को भर दे और ऑनलाइन भेज दे भेजें की बटन दबाकर |

 

यह दान विवरण प्रपत्र को भरने में केवल १० मिनट का समय लगता है और यह इसे भरना भी बहुत आसान है| यह दान विवरण जो भक्त मनी आर्डर से राशि भेज रहे है उनके लिए है और यह भक्तों के लाभ के लिए दिया गया है | कृपया मनी आर्डर से किसी भी कारण से दान करने पर दान विवरण प्रपत्र को भक्त अवश्य भरे |













देवस्थान सेवा


सेवादार प्रपत्र


श्रद्धालुओं से निवेदन


संपर्क करे



© Manokamna Siddha Vriksha Devsthan Anjora

Back to Top